The Lallantop
Logo

सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन अब भारत में बनेगी, सस्ते में बेचेगा सीरम इंस्टीट्यूट

हमने डॉ करिश्मा भाटिया से एचपीवी वैक्सीन के उपयोग के बारे में बात की.

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को पहले मेड इन इंडिया HPV वैक्सीन के निर्माण के लिए DGCI से मंजूरी मिली है. महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के बाद सर्वाइकल कैंसर सबसे आम कैंसर है. यह कैंसर हर साल 77 हजार भारतीय महिलाओं की जान लेता है. वर्तमान में भारत में Gardasil और Cervarix नाम के दो विदेशी टीकों का उपयोग किया जा रहा है, जो महंगे हैं और प्रति खुराक लगभग 3000 रुपये खर्च होते हैं. SII ने वैक्सीन को किफायती बनाने का वादा किया है. हमने डॉ करिश्मा भाटिया से एचपीवी वैक्सीन के उपयोग के बारे में बात की. देखें वीडियो.