The Lallantop
Logo

सेहत: नाक से सांस लेना मुश्किल, मुंह से सांस लेना आसान है? अगर हां, तो ये वीडियो आपके लिए है

अमित लल्लनटॉप के व्यूअर हैं. उनका एक बेटा है 12 साल का. उसे बचपन से ही नाक से सांस लेने में दिक्कत रही है. नाक से पानी आना. छींके आना. ज़ुकाम होने पर आंखों और नाक के पास दर्द बढ़ जाना, जैसे लक्षण रहे हैं.

अमित लल्लनटॉप के व्यूअर हैं. उनका एक बेटा है 12 साल का. उसे बचपन से ही नाक से सांस लेने में दिक्कत रही है. नाक से पानी आना. छींके आना. ज़ुकाम होने पर आंखों और नाक के पास दर्द बढ़ जाना, जैसे लक्षण रहे हैं. हाल-फ़िलहाल में प्रदुषण बढ़ने पर उसे सांस लेने में और समस्या होने लगी. जब डॉक्टर को दिखाया तो पता चला उसे बचपन से डेविएटेड सेप्‍टम की दिक्कत रही है. ये एक बहुत ही आम समस्या है. हममें से बहुत लोगों को होती है, पर जानकारी न होने के कारण हम इसपर ध्यान नहीं देते.