आपका स्किन टाइप क्या है? नॉर्मल, ड्राई, ऑइली या कॉम्बिनेशन? ड्राई स्किन रूखी होती है. ऑयली स्किन में स्किन से तेल निकलता है. और कॉम्बिनेशन स्किन रूखी और ऑयली दोनों होती है. अब इन सब से हटकर एक चीज़ और होती है. जिसे कहते हैं डिहाइड्रेटेड स्किन. यानी स्किन में पानी की कमी. हो सकता है आपकी स्किन ऑयली हो, पर इसके बवाजूद उसमें पानी की कमी हो सकती है. जिसकी वजह से स्किन खिंची-खिंची रहती है. बहुत जल्दी इरिटेट हो जाती है. खुजली होती है. लाल रहती है. अगर ये आपके साथ भी होता है, तो इसका मतलब आपकी स्किन डिहाइड्रेटेड है. आज के एपिसोड में डॉक्टर्स से जानते हैं ऐसा क्यों होता है और इसका इलाज क्या है.