जब भी आप बीमार पड़ते हैं तो दवाई देते हुए मम्मी ये ज़रूर बोलती हैं कि 'खाली पेट दवा मत खाना.' 'कुछ खा लो, फिर दवा लेना.' डॉक्टर भी पर्चा बनाते हुए ये ज़रूर बताते हैं कि 'ये वाली दवाई खाली पेट लेना.' ‘ये दवाई खाना खाने के बाद लेना.’ इतनी नसीहतों के बवाजूद हममें से कई लोग गड़बड़ कर जाते हैं. कई बार खाने के बाद लेने वाली दवाई खाली पेट ही खा लेते हैं. ये सोचकर कि क्या ही होगा. और कभी-कभी खाली पेट वाली दवाई लेना भूल जाते हैं और जब तक याद आता है तब तक पेट पूजा हो चुकी होती है. कुल मिलाकर खाने का और दवाई का आपस में गहरा रिश्ता है. आज के एपिसोड में हम इसी रिश्ते के बारे में कुछ ज़रूरी बातें जानेंगे. क्यों कुछ दवाइयां खाली पेट और कुछ दवाइयां भरे पेट लेने की सलाह दी जाती है. अगर आप इसका उलटा करते हैं तो शरीर में क्या होता है. साथ ही ये भी जानेंगे कि दवाई लेते समय किन बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है. देखें वीडियो.