The Lallantop
Logo

सेहत: चलते, बैठते और सोते वक्त भी पैरों में दर्द होता है वजह पेरिफेरल आर्टरी डिजीज हो सकती है

पैरों मौजूद आर्टरीज में रुकावट है. इस बीमारी को पेरिफेरल आर्टरियल डिजीज कहते हैं. शॉर्ट में इसका नाम है PAD.

सेहत पर हमें अनुज का मेल आया. अनुज का कहना है कि उनके पैरों में थोड़ा सा चलते ही दर्द होने लगता है, ऐसा लगता है कि जैसे पैरों में दम ही न हो. लेकिन जैसे ही वो कुछ मिनट रुकते हैं उन्हें आराम मिलता है. परेशान होकर अनुज डॉक्टर के पास गए, जहां उन्हें पता चला कि उनके पैरों मौजूद आर्टरीज में रुकावट है. इस बीमारी को पेरिफेरल आर्टरियल डिजीज कहते हैं. शॉर्ट में इसका नाम है PAD. अब अनुज चाहते हैं कि ये बीमारी क्यों होती है इसके बारे में हम अपने शो पर बात करें. लेकिन उससे पहले ये जानना जरूरी है कि आखिर पेरिफेरल आर्टरियल डिजी है क्या? चलिए डॉक्टर से जानने के लिए देखें सेहत का ये एपिसोड.