The Lallantop
Logo

सेहत: जिसे एसीडिटी समझकर दवा खा लेते हैं वो पेट में अल्सर हो सकता है, जानिए क्या करें?

कुछ मसालेदार या ज़्यादा तला-भुना खाने पर एसिडिटी महसूस होना आम बात है. अक्सर ये ठीक भी हो जाता है. पर अगर पेट में खाने के बाद या लगातार जलन, दर्द महसूस हो तो समझ जाइए मामला अब एसिडिटी तक सिमित नहीं है. हो सकता है ऐसा अल्सर बनने के कारण हो रहा हो. हमारे व्यूअर आदेश अक्सर बाहर का खाना खाते थे.

कुछ मसालेदार या ज़्यादा तला-भुना खाने पर एसिडिटी महसूस होना आम बात है. अक्सर ये ठीक भी हो जाता है. पर अगर पेट में खाने के बाद या लगातार जलन, दर्द महसूस हो तो समझ जाइए मामला अब एसिडिटी तक सिमित नहीं है. हो सकता है ऐसा अल्सर बनने के कारण हो रहा हो. हमारे व्यूअर आदेश अक्सर बाहर का खाना खाते थे. उनको मसालेदार खाना बेहद पसंद है. पर इस चक्कर में उनकी आंतों में अल्सर हो गया. दवाइयों की मदद से अब वो ठीक है. पर आदेश चाहते हैं हम आंतों के अल्सर पर अपने शो में बात करें. वैसे शुरू करने से पहले एक चीज़ क्लियर करना ज़रूरी है. आंतों का अल्सर केवल एसिडिटी या मसालेदार खाना खाने के कारण नहीं होता. कुछ और भी वजहे हैं. सुनिए किन वजहों से आंतों में अल्सर बन जाता है.