कुछ वक़्त पहले सिरीज़ 'मेड इन हेवन' का दूसरा सीज़न आया था. उसके एक एपिसोड की बहुत चर्चा हुई थी. जिन्होनें देखा है, वो तो समझ ही गए होंगें हम किस एपिसोड की बात कर रहे हैं. जिन्होनें नहीं देखा, उनको शोर्ट में बता देते हैं. एक लड़की है. उसकी शादी होने वाली है. लड़की का रंग सांवला है. इस बात से सबसे ज़्यादा दिक्कत उसके ख़ुद के घरवालों को है. तो वो शादी से पहले उसका ब्यूटी ट्रीटमेंट करवाते हैं, जिससे उसकी स्किन लाइट हो जाए. इसमें जिस ट्रीटमेंट की बात हुई उसको कहते हैं ग्लूटाथियोन इंजेक्शन. इस ट्रीटमेंट को लेकर डॉक्टरों ने क्या बताया जानने के लिए देखें वीडियो.