The Lallantop
Logo

ज़नाना रिपब्लिक: प्रीति चौधरी का आर्मी में जाने का सपना अधूरा रह गया, NDA पर क्या बहस हो गई?

पहली महिला एनडीए टॉपर हैं शनन ढाका

जनना रिपब्लिक लल्लनटॉप का नया शो जो खास कर महिलाओं के लिए लाया गया है. इस शो में आज बात होगी. लड़कियों के NDA में प्रवेश को लेकर. कुछ दिनों पहले NDA का रिजल्ट आया. यह पहली बार था जब लड़कियों को परीक्षा में बैठने की इजाज़त मिली. आज के शो में इंडिया टुडे की एंकर से हम बात करेंगें. क्या वजह रही कि वो आर्मी जॉइन नहीं कर पायी. देखें पूरा शो.