सैन्य शासन वाले म्यांमार की अपदस्थ नेता आंग सान सू (Aung San Suu Kyi) को वहां की कोर्ट ने छह साल की सजा सुनाई है. आंग सान को भ्रष्टाचार के चार मामलों में दोषी पाया गया, जिसके बाद उनको यह सजा सुनाई गई. वैसे आंग सान पहले से ही जेल में बंद हैं, क्योंकि कुछ मामलों में उनको पहले ही सजा सुनाई जा चुकी है. देखिए वीडियो.