The Lallantop
Logo

मैट्रिमोनियल साइट्स से 40 महिलाओं को ठगने वाले व्यक्ति को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है

आरोपी मोबाइल बनाने वाली एक बड़ी कंपनी में काम करता है.

मैट्रिमोनियल साइट्स का इस्तेमाल करके कम से कम 40 महिलाओं को ठगने वाले व्यक्ति को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है. कथित तौर पर इस शख्स ने बीटेक-एमबीए किया है और उसकी उम्र 34 है. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी का नाम विशाल सुरेश चव्हाण उर्फ अनुराग चव्हाण है. उसने कई मैट्रिमोनियल वेबसाइट्स पर फर्जी प्रोफाइल बनाई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, इन प्रोफाइल्स में लिखा था कि वो मोबाइल बनाने वाली एक बड़ी कंपनी में काम करता है. वो अमीर परिवार की लड़कियों को अपना शिकार बनाता था. वो इनवेस्टमेंट से पैसे डबल, सस्ते में लेटेस्ट iPhone दिलवाने जैसे दावे करके करीब 40 महिलाओं को ठग चुका है. देखें वीडियो.