The Lallantop
Logo

म्याऊं: महिलाओं का साथ देने पर लड़कों को इतना ज़लील क्यों किया जाता है?

दकियानूसी चीज़ों पर सवाल उठाने वाले लड़कों को भी सुननी पड़ती हैं बाते.

भारत में, पुरुषों को भी कुछ समाज के कुछ मानदंडों का पालन न करने पर प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ता है. अकसर तब जब वे अच्छा व्यवहार करते हैं, सहानुभूति दिखाते हैं, दुख जताते हैं, या नारीवादी विचारों का समर्थ करते हैं. म्याऊं के इस एपिसोड में हम बात करेंगे उन चीजों के बारे में जब फेमिनिस्ट के नजरिए से बात करने पर पुरुषों को सुनने को मिलता है. इसके बारे में जानने के लिए वीडियो देखें.