The Lallantop
Logo

म्याऊं: कैब में जाती हैं तो हो जाएं सावधान, उबर फाइल्स की ये रिपोर्ट दिमाग सन्न कर देगी

बटन दबाते ही हर 5 सेकंड में सरकार और पुलिस के पास अलर्ट जाता है.

म्याऊं के आज के एपिसोड में देखिए पैनिक बटन के बारे में-

- पैनिक बटन एक लाल रंग का स्विच होता है. गाड़ी की बैक सीट, फ्रंट सीट और ड्राइवर साइड पर पैनिक बटन होना चाहिए. किसी खतरे की आशंका होने पर या मदद की ज़रूरत के समय ये बटन दबाया जा सकता है. बटन दबाते ही हर 5 सेकंड में सरकार और पुलिस के पास अलर्ट जाता है. 
- VLTD यानी व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस में डुअल सिम और जीपीएस सिस्टम होता है जो गाड़ी की रियल टाइम लोकेशन, स्पीड और गाड़ी का रूट संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाता है.