The Lallantop
Logo

म्याऊं: NEET एग्ज़ैम कराने वालों को लड़कियों की ब्रा से क्या दिक्कत है?

ब्रा उतरवाने के पीछे तर्क दिया गया कि ब्रा के हुक में मेटल होता है, जिसे मेटल डिटेक्टर डिटेक्ट कर रहा था. लड़कियों से इसी आधार पर कहा गया कि आपने ड्रेस कोड का पालन नहीं किया इसलिए आपको अंडरगारमेंट्स उतारने होंगे. यदि आप ऐसा करेंगी तो ही आप परीक्षा दे सकती हैं.

17 जुलाई को देशभर में NEET के एग्जाम हुए. हजारों बच्चों ने पेपर दिया. लेकिन केरल के कोल्लम ज़िले के  एग्जाम सेंटर में चेकिंग के नाम पर छात्राओं की ब्रा उतरवाई  गई. घटना कोल्लम के मार्थोमा इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की है. इस सेंटर में पेपर देने आई लड़की के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. देखिए वीडियो.