The Lallantop
Logo

ब्रा नहीं पहनने से हेल्थ पर कैसा असर होता है?

क्या नॉर्मली भी ब्रा पहनना ज़रूरी है?

औरत की ड्रेसिंग के लिए मार्केट में जितने ऑप्शन्स हैं न, उससे कहीं ज्यादा नियम सोसाइटी की कथित रूल बुक में उनके लिए हैं.  एक महिला ने क्या पहना है, कितना पहना है और कपड़ों के अंदर कुछ पहना है या नहीं, ये सब जनता की ‘पारखी’ नज़रों से बच नहीं पाता है. बीते दिनों स्कैनर्स की (स्कैनर्स ही लिखा है, कैमरा नहीं) नज़र पड़ी एक पोस्ट पर जिसमें मलाइका अरोड़ा की तस्वीरें थी. देखिए वीडियो.