The Lallantop
Logo

लॉ कर रहे सरबजीत सरकार उर्फ नील रनौत कैसे गांव में फैशन इन्फ्लुएंसर बन गए?

दिशा पटानी तक तारीफ कर चुकी हैं.

सरबजीत सरकार, उर्फ नील रनौत त्रिपुरा का एक साधारण गांव का लड़का है, जो फैशन का बहुत शौक़ीन है. वह एक छोटे शहर का रहने वाला है, जिसके सपने बड़े हैं. वह दिग्गज़ बॉलीवुड और हॉलीवुड एक्ट्रेसेस की तरह तैयार होना पसंद करते हैं. वह कंगना रनौत के इतने बड़े फैन हैं कि उन्होंने उनका सरनेम भी बदल लिया है और दिशा पाटनी ने सार्वजनिक रूप से उनकी सराहना की है. आज हम इन्हीं से कुछ बातें करने जा रहे हैं. देखिए ये वीडियो.