The Lallantop
Logo

भारत की पहली महिला कमांडो ट्रेनर डॉक्टर सीमा राव ने कैसे बचपन की मुश्किलों पर विजय पाई

सीमा नारीशक्ति राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित हैं.

भारत की पहली और एकमात्र महिला कमांडो ट्रेनर डॉ सीमा राव के साथ लल्लनटॉप ने बात की और जाना उनके लाइफ का सफर कैसा रहा. वे अभी तक फोर्ब्स द्वारा छठे नंबर की पावर वुमन, वर्ल्ड पीस अवार्डी, भारत के राष्ट्रपति से नारीशक्ति राष्ट्रीय पुरस्कार जैसे कई सम्मान पा चुकी हैं. वह आज पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हैं. वे 40 किमी मैराथन दौड़ सकती हैं, AK-47 के साथ आपके सिर पर रखे एक सेब को गोली मार सकती हैं, ग्लॉक पिस्टल के साथ 2 सेकंड में 5 लक्ष्यों को भेद सकती हैं और भी बहुत कुछ. बात की में सीमा ने अपने संघर्ष को लेकर क्या कुछ कहा, जानने के लिए देखें वीडियो.