The Lallantop
Logo

सेहतः गर्मियों में इतनी घमौरियां क्यों होती हैं? ठीक करने का तरीका जान लीजिए!

गर्मियों में घमौरियां ज़्यादा होने की वजह पसीना है. इस मौसम में गर्मी के चलते बहुत पसीना आता है. इससे Sweat Glands यानी पसीने की ग्रंथियां सिकुड़ जाती हैं. कई बार वो बंद भी हो जाती हैं. इस ब्लॉकेज से शरीर पर छोटे-छोटे दाने दिखाई देते हैं, जिन्हें घमौरियां कहते हैं.

घमौरियां, जिसे अंग्रेज़ी में Prickly Heat Rash कहते हैं, गर्मियों में होने वाली बहुत ही आम समस्या है. कई लोग इससे परेशान रहते हैं. लिहाज़ा इस एपिसोड में हम डिटेल में इस पर बात करेंगे. डॉक्टर से जानेंगे कि गर्मियों में घमोरियों की समस्या क्यों होती है? घमोरियां कितने समय में ठीक हो जाती हैं? घमोरियों से बचने के लिए क्या करें और इसका इलाज क्या है? वीडियो देखें.