लल्लनटॉप का हेल्थ शो ‘सेहत’. जहां बात होगी हमारी और आपकी हेल्थ की. पहला सेग्मेंट, हालचाल. आज बात करेंगे हर्पीस के बारे में. ये एक संक्रामक बीमारी है, इससे कैसे बचें? दूसरा सेग्मेंट, तन की बात. आपके कानों के अंदर वैक्स क्यों जम जाता है? और तीसरा सेग्मेंट, खुराक. पके हुए खाने के ऊपर नमक क्यों नहीं छिड़कना चाहिए? देखिए वीडियो.