The Lallantop
Logo

म्याऊं: पूर्व क्रिकेटर अरुण लाल की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर क्या चलने लगा?

66 साल के अरुण अपनी 38 साल की दोस्त बुलबुल साहा से करेंगे शादी.

भारत के पूर्व क्रिकेटर अरुण लाल 66 साल की उम्र में एक बार फिर शादी करने जा रहे हैं. वे अपनी 38 साल की दोस्त बुल बुल साहा शादी करेंगे, जो उनसे 28 साल छोटी हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हुई लाल की शादी के निमंत्रण की तस्वीरें से पता चला कि शादी 2 मई को होगी. देखिए वीडियो.