The Lallantop
Logo

सेहत: शरीर का मांस खाता है ये बैक्टीरिया, जापान में हज़ार से ज़्यादा संक्रमित!

जापान में फैल रही खतरनाक बीमारी STSS क्या है, जो 'Flesh Eating' यानी मांस खाने वाले बैक्टीरिया से हो रही?

जापान में  इस साल अब तक STSS (टॉक्सिक शॉक सिंड्रोम) के लगभग एक हज़ार केस सामने आ चुके हैं. जापान के अलावा यह बीमारी यूरोप के 5 देशों में भी फैल गई है. कहा जा रहा है कि इस बीमारी में एक बैक्टीरिया मांस खा जाता है और 48 घंटों में मौत हो जाती है. सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से जानेंगे कि क्या वाकई ऐसा होता है? साथ ही पता करेंगे, टॉक्सिक शॉक सिंड्रोम क्या है? यह क्यों होता है? इसके लक्षण क्या हैं? और, इससे बचाव और इलाज कैसे किया जाए? वीडियो देखें.