क्या गर्मियों में ठंडा पानी पीने से या कुछ ठंडा खाने से आपका गला खराब हो जाता है? दरअसल, कसूर सिर्फ ठंडे पानी का नहीं है. मामला कुछ और है. इस एपिसोड में डॉक्टर से जानेंगे कि ठंडा पानी पीने से गला क्यों खराब हो जाता है? बार-बार आपका गला क्यों खराब हो रहा है? और इससे पक्के तौर पर कैसे निपटें? वीडियो देखेें.