The Lallantop
Logo

सेहत: गर्मी में ठंडा खाने या पानी से गला खराब हो जाता है? कारण कुछ और भी हो सकता है

गला खराब होने का कारण क्या है? और इस समस्या से निपटने के क्या-क्या समाधान हो सकते हैं?

क्या गर्मियों में ठंडा पानी पीने से या कुछ ठंडा खाने से आपका गला खराब हो जाता है? दरअसल, कसूर सिर्फ ठंडे पानी का नहीं है. मामला कुछ और है. इस एपिसोड में डॉक्टर से जानेंगे कि ठंडा पानी पीने से गला क्यों खराब हो जाता है? बार-बार आपका गला क्यों खराब हो रहा है? और इससे पक्के तौर पर कैसे निपटें? वीडियो देखेें.