गीता कपूर. कोरियोग्राफर हैं. आज उनका जन्मदिन है. गूगल पर जब हमने हिंदी में उनका नाम डाला तो सबसे ऊपर में जो तीन खबरें हमें दिखीं उनकी हेडलाइन्स में इस बात का विशेष फोकस था कि गीता कपूर 48 साल की हैं और उनकी अब तक शादी नहीं हुई और इस पर भी कि उनका नाम किसके साथ जुड़ा था. देखिए वीडियो.