लल्लनटॉप का नया हेल्थ शो ‘सेहत’. जहां बात होगी हमारी और आपकी हेल्थ की. पहला सेग्मेंट, हालचाल. आज हम बात करेंगे कोलेस्ट्रॉल आख़िर होता क्या है और किन कारणों से ये बढ़ता है? दूसरा सेग्मेंट, तन की बात. सेल्यूलाइट क्या होता है, जिससे आपकी जांघों, हिप्स या पैरों पर डिंप्लस जैसे बनते जा रहे हैं? और तीसरा सेग्मेंट, खुराक. यानी एक झकास सी हेल्थ टिप. जैसे क्या हिमालयन नमक या पिंक सॉल्ट नॉर्मल नमक से बेहतर है. जानने के लिए देखिए ये वीडियो.