The Lallantop
Logo

पलंग तोड़ की हीरोइन माही कौर को क्यों कहना पड़ा- ‘ये एक्टिंग है रियल नहीं’

माही ने हमसे बातचीत में एडल्ट फिल्म जगत की कई अनसुनी बातें बताई हैं.

कैमसूत्र के इस एपिसोड में हमने एक्ट्रेस माही कौर से बात की. कई सालों तक मॉडलिंग करने के बाद माही कौर ने एरॉटिक फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया. माही ने हमसे बातचीत में एडल्ट फिल्म जगत की कई अनसुनी बातें बताई हैं. माही ने बताया है कि एडल्ट फिल्मों में काम करने वाले कलाकारों को किस तरह की दिक्कतों और चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.