साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. 4 सितंबर को महाराष्ट्र के पालघर में उनकी कार हादसे का शिकार हुई. मर्सिडीज़ कार में उनके अलावा 3 और लोग थे. जहांगीर पंडोले, अनाहिता पंडोले (Anahita Pandole) और उनके पति डेरियस पंडोले (Darius Pandole).
एक्सीडेंट के समय साइरस मिस्त्री की कार चलाने वाली अनाहिता पंडोले कौन हैं?
पिछले हफ्ते ही उन्होंने बीएमसी को लेटर लिखकर कहा था ये सुधार कर लो!
हादसे के वक्त गाड़ी अनाहिता चला रही थीं. आगे की सीट पर उनके पति डेरियस थे और पीछे की सीट पर सायरस और जहांगीर बैठे थे. पीछे बैठे दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं अनाहिता और डेरियस गंभीर रूप से घायल हुए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. दोनों की ही हालत गंभीर बताई जा रही है. देखिए वीडियो.