The Lallantop
Logo

अफगानिस्तान: तालिबान की नई सरकार सालों पुरानी बचा पोश की परंपरा खत्म कर देगी?

इस परंपरा में लड़कियों को लड़कों की तरह बड़ा किया जाता है.

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्ज़े के बाद सबसे ज़्यादा जिस मुद्दे पर सबसे ज़्यादा बात हो रही है वो है अफगान औरतों की स्थिति. दुनियाभर में लोग अफगान औरतों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं. तालिबान ने साल 1996 से 2001 तक अफगानिस्तान में शासन किया था. उस वक़्त आठ साल से बड़ी बच्चियों के स्कूल जाने पर रोक लगा दी गई थी. बिना किसी पुरुष के महिलाएं घर के बाहर नहीं निकल सकती थीं और बुर्का पहनना अनिवार्य था. जो भी महिला इन कानूनों को तोड़ती थीं उन्हें खुले आम कोड़े मारे जाते थे. अब अफगानिस्तान में फिर से तालिबान आ गया है. और औरतों पर फिर से वैसे ही प्रतिबंध लागू हो गए हैं. देखें वीडियो.