The Lallantop
Logo

अफगानिस्तान में तालिबान लड़ाकों ने की औरतों और रिपोर्टर्स के साथ मार-पीट!

बताया जा रहा है तालिबानी लड़ाकों ने हवाई फायरिंग भी की. खबरों के मुताबिक लगभग 40 प्रदर्शनकारी महिलाएं रोटी, काम और स्वतंत्रता के नारे लगा रही थी.

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में तालिबानी लड़ाकों द्वारा महिलाओं को पीटने की खबर सामने आई. बताया जा रहा है कि ये महिलाएं तालिबानी शासन का विरोध कर रही थी. तालिबानी लड़ाकों ने महिलाओं को बुरी तरह पीटा. वहां मौजूद पत्रकारों को भी राइफल बट से पीटा गया. कुछ महिलाएं जान बचाने के लिए दुकानों में घुस गई लेकिन उन्हें वहां से घसीटकर बाहर लाया गया, और बीच सड़क में पीटा. बताया जा रहा है तालिबानी लड़ाकों ने हवाई फायरिंग भी की. खबरों के मुताबिक लगभग 40 प्रदर्शनकारी महिलाएं रोटी, काम और स्वतंत्रता के नारे लगा रही थी. इसी दौरान उन पर हमला किया गया. अफगानिस्तान में तालिबान शासन को 15 अगस्त को एक साल होने वाला है. देखिेए वीडियो.