The Lallantop
Logo

सेहतः मेनोपॉज़ के बाद हड्डियां कमज़ोर क्यों हो जाती हैं?

Menopause के बाद महिलाओं में Hormonal Imbalance होता है जिसका असर उनकी हड्डियों-जोड़ों पर पड़ता है.

मेनोपॉज़ यानी पीरियड्स बंद होने के बाद महिलाओं को शरीर के अलग-अलग हिस्सों में दर्द होता है. खासकर जोड़ों में. उनकी हड्डियां कमज़ोर पड़ने लगती हैं. दिक्कत बढ़ जाए तो हड्डियों में खोखलापन आने लगता है. ऐसे में सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से जानेंगे कि महिलाओं को मेनोपॉज़ के बाद हड्डियों से जुड़ी क्या समस्याएं आती हैं? इसके पीछे क्या कारण हैं? और, इससे बचाव और इलाज कैसे किया जाए? साथ ही दो चीज़ें और जानेंगे. पहला, खुलकर हंसने पर शरीर में क्या होता है? दूसरा, फैटी लिवर के लिए क्या खाएं, क्या नहीं? वीडियो देखें.