The Lallantop

शीशे के सामने जीभ निकालिए, वो सफेद है तो कुछ बातें जानना आपके लिए बहुत जरूरी है

आपकी सफ़ेद ज़ुबान नॉर्मल है या नहीं, कैसे पता चलेगा? हम बताएंगे.

post-main-image
वैसे सफ़ेद ज़ुबान एक बहुत ही आम समस्या है. ज़रूरी नहीं इसके पीछे कोई कंडीशन या बीमारी ज़िम्मेदार हो. ऐसा आपकी रोज़ की कुछ आदतों के कारण भी हो सकता है.

एक काम करिए. शीशे के सामने जाइए और अपनी जीभ बाहर निकालिए. अब शीशे में इसका रंग देखिए. ये सफ़ेद है या गुलाबी? अगर गुलाबी है तो बढ़िया. अगर सफ़ेद है तो आपके लिए कुछ बातें जानना ज़रूरी हैं. 

वर्धन गोरखपुर के रहने वाले हैं. 27 साल के हैं. उनकी जुबान समय के साथ एकदम सफ़ेद सी हो गई है. वो ब्रश करते वक़्त ज़ुबान साफ़ भी करते हैं, पर उसका रंग ज्यों का त्यों हैं. वर्धन जानना चाहते हैं कि इसके पीछे क्या वजह हो सकती है और क्या ये घबराने वाली बात है? वैसे सफ़ेद ज़ुबान एक बहुत ही आम समस्या है. ज़रूरी नहीं इसके पीछे कोई कंडीशन या बीमारी ज़िम्मेदार हो. ऐसा आपकी रोज़ की कुछ आदतों के कारण भी हो सकता है. चलिए इसके बारे में और जानते हैं डॉक्टर्स से.

किन कारणों से ज़ुबान का रंग सफ़ेद हो जाता है?

ये हमें बताया डॉक्टर राकेश पंडित ने.

Dr. Rakesh Pandit is talking about Obesity, its risk factors and tips to  control obesity - YouTube
डॉक्टर राकेश पंडित, हेड, इंटरनल मेडिसिन, आकाश हेल्थकेयर

-सामान्यतः ज़ुबान का रंग गुलाबी होता है.

-गुलाबी रंग अच्छी सेहत का इशारा है.

-पर कभी-कभी ज़ुबान सफ़ेद हो जाती है.

-इसके पीछे नॉर्मल कारण या कोई कंडीशन ज़िम्मेदार हो सकती है.

-नॉर्मल कारणों में ओरल हाइजीन एक बड़ी वजह है यानी मुंह, दांतों की सफ़ाई.

-अगर आपकी नींद पूरी नहीं होती या आप पानी नहीं पीते तो भी ऐसा होता है.

-तंबाकू, सिगरेट, गुटका, वेपिंग के सेवन से भी ज़ुबान सफ़ेद हो जाती है.

-टाइफाइड जैसे बुखार में ऐसा होता है.

-दांतों की कुछ समस्यायों में भी ये होता है.

-ज़्यादा समय तक एंटीबायोटिक खाने से ओरल फ्लोरा बदल जाता है.

-कुछ कंडीशंस के कारण ज़ुबान सफ़ेद हो जाती है.

-जैसे ज्योग्राफिकल टंग में ज़ुबान का शेप नक़्शे जैसा हो जाता है, इसमें ये समस्या होती है.

-ल्यूकोप्लाकिया, लाइचाप्लानिस नाम की कंडीशन में भी ऐसा होता है.

-इनमें ज़ुबान का रंग बदल जाता है.

The White Tongue, Bad Breath Conundrum | Colgate®
तंबाकू, सिगरेट, गुटका, वेपिंग के सेवन से भी ज़ुबान सफ़ेद हो जाती है

-अगर आपकी इम्युनिटी कमज़ोर है और HIV है तो उनमें ओरल थ्रश जैसी कंडीशन हो जाती है.

-इसमें चीज़ जैसा मटेरियल गले और ज़ुबान पर जम जाता है.

-ऐसा फंगस के कारण होता है.

-डायबिटीज के मरीज़ों को भी ये दिक्कत हो सकती है.

-जिन लोगों को चेस्ट की समस्या है जैसे COPD, अस्थमा और ये लोग इन्हेलर इस्तेमाल करने के बाद मुंह नहीं धोते.

-उनको भी सफ़ेद ज़ुबान की समस्या हो सकती है.

-कुछ खाने-पीने के पदार्थों के कारण भी ज़ुबान सफ़ेद हो जाती है.

कैसे पता चलेगा सफ़ेद ज़ुबान नॉर्मल है या नहीं?

-आपकी सफ़ेद ज़ुबान नॉर्मल है या नहीं, कैसे पता चलेगा?

-अगर आप अपने मुंह की सफ़ाई रखते हैं तो ये ठीक हो सकता है.

-पर ऐसा करने के बाद और पानी पीने के बाद भी ये ठीक नहीं हो रहा तो ध्यान देने की बात है.

-साथ ही अगर बुखार आ रहा है, निगलने में समस्या हो रही है, टेस्ट नहीं आ रहा, नॉर्मल खाना भी तीखा लग रहा है तो ज़ुबान सफ़ेद होने के पीछे नॉर्मल कारण नहीं हैं

-अगर ज़ुबान पर छोटा सा मांस बन रहा है जो हार्ड है.

-वज़न गिर रहा है.

-खांसी आ रही है तो सतर्क हो जाएं.

-डॉक्टर से ज़रूर मिलें और जांच करवाएं

सफ़ेद जुबान हमेशा घबराने वाली बात नहीं होती. अगर आप दांतों की सफ़ाई रखते हैं, अच्छी मात्रा में पानी पीते हैं, हेल्दी लाइफस्टाइल रखते हैं. तो ये समस्या ठीक हो सकती है. पर हां, अगर ऐसा करने के बाद भी ज़ुबान का रंग नहीं बदलता है तो डॉक्टर को ज़रूर दिखाएं. 

(यहां बताई गईं बातें, इलाज के तरीके और खुराक की जो सलाह दी जाती है, वो विशेषज्ञों के अनुभव पर आधारित है. किसी भी सलाह को अमल में लाने से पहले अपने डॉक्टर से जरूर पूछें. दी लल्लनटॉप आपको अपने आप दवाइयां लेने की सलाह नहीं देता.)

वीडियो: सेहत: क्या आप भी घंटों गोद में लैपटॉप रखकर काम करते हैं, जानिए क्या कैंसर का रिस्क है?