(यहां बताई गईं बातें, इलाज के तरीके और खुराक की जो सलाह दी जाती है, वो विशेषज्ञों के अनुभव पर आधारित है. किसी भी सलाह को अमल में लाने से पहले अपने डॉक्टर से जरूर पूछें. दी लल्लनटॉप आपको अपने आप दवाइयां लेने की सलाह नहीं देता.)
कैसे पता चलेगा दिल में उठा दर्द हार्ट अटैक ही है?
दिल में उठे दर्द का मतलब हर बार हार्ट अटैक नहीं होता.

क्या आपके सीने में भी कभी-कभी चुभने वाला दर्द उठता है? ऐसा लगता है जैसे चमक उठ रही है. ऐसे में इंसान अक्सर डर जाता है. दिल में दर्द का मतलब सभी के लिए हार्ट अटैक है. दिल में दर्द हुआ यानी हार्ट अटैक पड़ रहा है. लेकिन ऐसा नहीं है. कभी-कभी सीने में दर्द का दिल की बीमारी या हार्ट अटैक से लेना-देना ही नहीं होता. जैसे इस चुभन वाले दर्द के केस में. दरअसल, इसे कहते हैं प्रीकॉर्डियल कैच सिंड्रोम. इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि ये क्या होता है, इस दर्द के पीछे वजह क्या है और ये हार्ट अटैक के दर्द से कैसे अलग है?
प्रीकॉर्डियल कैच सिंड्रोम क्या होता है?ये हमें बताया डॉक्टर ब्रजेश कुमार कुंवर ने.

-प्रीकॉर्डियल सीने में दिल के सामने वाली जगह होती है
-इसको कैच सिंड्रोम इसलिए कहते हैं क्योंकि इसमें एकदम से चुभने वाला दर्द होता है
-जिससे कभी-कभी रुकना पड़ जाता है
-सांस रोकनी पड़ती है
-ये दर्द एक अलग ऐज ग्रुप के लोगों को होता है
-ऐसा बच्चों, यंग एडल्ट्स में देखा जाता है
-इस दर्द का कोई ख़ास समय नहीं होता
-इसका कोई ट्रिगर नहीं होता
-जिस इंसान को दर्द हो रहा होता है, इसे डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल नहीं होता
कारण-चेस्ट वॉल के अंदर जो नर्व्स यानी तारें, कार्टिलेज या हड्डियां होती हैं
-ये खिंच जाती हैं, जिनके कारण दर्द होता है
-इस दर्द का हार्ट की ब्लड सप्लाई या हार्ट अटैक से कोई लेना देना नहीं होता
-वहीं हार्ट अटैक का दर्द आमतौर पर चलने-फिरने से बढ़ता है

-सीढ़ी चढ़ने से बढ़ता है
-हार्ट अटैक में सीने में भारीपन महसूस होता है
-इस दर्द के साथ पेशेंट को घबराहट, पसीना आता है
-ये सारे लक्षण प्रीकॉर्डियल कैच सिंड्रोम में नहीं मिलते
इलाज-आप लोकल दवाइयां जैसे पैरासिटामॉल, क्रोसिन, कॉम्बिफ्लेम पेशेंट को दे सकते हैं
-इसके साथ कुछ टेस्ट करवा सकते हैं जैसे सिरम कैल्शियम लेवल, विटामिन डी टेस्ट
-सबसे ज़रूरी है ये समझना कि ये दर्द दिल का नहीं है न ही इसका हार्ट अटैक से लेना-देना है
-अगर फिर भी दर्द रहता है तो चेस्ट एक्सरे करवाया जाता है
-सी-टी स्कैन भी करवाया जा सकता है
-वैसे इनकी आमतौर पर ज़रुरत नहीं पड़ती
हार्ट अटैक का दर्द प्रीकॉर्डियल कैच सिंड्रोम से कैसे अलग है, ये आपको समझ में आ गया. इसलिए अगली बार आपको चुभन जैसा दर्द हो तो घबराइए नहीं. आप अपनी तसल्ली के लिए डॉक्टर के बताए गए टेस्ट करवा सकते हैं.
वीडियो: सेहत: जिम में मसल्स, बॉडी बनाने के लिए प्रोटीन लेते हैं तो ये देखिए