The Lallantop
Logo

सेहतः हमारा ब्लड प्रेशर आखिर बढ़ क्यों जाता है?

Normal Blood Pressure 120/80 से नीचे होना चाहिए. लेकिन, कई बार कुछ लोगों का बीपी बढ़ जाता है.

हाई बीपी के शुरुआती लक्षण बहुत साफ़ तौर पर पता नहीं चलते. लेकिन सुबह के वक़्त कुछ लक्षण आपको ऐसे ज़रूर महसूस होते हैं, जिनसे आसानी से पता लगाया जा सकता है कि बीपी हाई है. क्या हैं ये लक्षण, सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर साहब से जानेंगे. ये भी पता करेंगे कि हेल्दी ब्लड प्रेशर कितना होना चाहिए? हाई ब्लड प्रेशर किन कारणों से होता है? हाई ब्लड प्रेशर से शरीर को क्या नुकसान पहुंचता है? और, इसका बचाव और इलाज क्या है? वीडियो देखें.  

'सेहत' में आज -

- सुबह दिखें ये 6 लक्षण मतलब बीपी हाई 
- नवजात बच्चे की आंखों में क्यों नहीं आते आंसू?
- ओमेगा-3 फैटी एसिड इन वेज चीज़ों से भी मिलता है