(यहां बताई गईं बातें, इलाज के तरीके और खुराक की जो सलाह दी जाती है, वो विशेषज्ञों के अनुभव पर आधारित है. किसी भी सलाह को अमल में लाने से पहले अपने डॉक्टर से ज़रूर पूछें. दी लल्लनटॉप आपको अपने आप दवाइयां लेने की सलाह नहीं देता.)
इस बीमारी की वजह से खून के आंसू निकलने लगते हैं
इसका इलाज कैसे होता है?
साल 2020 की बात है. हिंदुस्तान में एक 11 साल की बच्ची ख़बरों में छा गई. वजह थी उसकी आंखों से निकलने वाले खून के आंसू. बच्ची की मां उसे नई दिल्ली की एक क्लिनिक लेकर आई. उन्होंने डॉक्टर को बताया कि पिछले एक हफ़्ते से उनकी बेटी की आंखों से खून के आंसू निकल रहे थे. ऐसा दिन में दो से तीन बार होता है. फिर रुक जाता. लगभग 2 मिनट तक आंखों से खून बहता रहता है. हालांकि, ऐसा स्ट्रेस या रोने के कारण नहीं होता था.
जब डॉक्टर ने जांच की तो पता चला उसे कोई ऐसी बीमारी ही नहीं थी. बस एक हफ़्ता पहले उसको नाक से खून आया था. AIIMS के कुछ डॉक्टर्स ने बच्ची की जांच की तो पता चला उसे हीमोलैक्रिया है. एक ऐसी कंडीशन जिसमें इंसान को खून के आंसू आते हैं. दुनियाभर में ऐसा कई लोगों के साथ होता है. लेकिन जानकारी की कमी के कारण, लोग उन्हें भूत-प्रेत का साया समझ लेते हैं. ऐसे में पेशेंट्स को सही इलाज नहीं मिलता. उल्टा अंधविश्वास के चलते उन्हें ऐसे लोगों के हवाले कर दिया जाता है, जो उनकी जान के दुश्मन बन जाते हैं. इसलिए ज़रूरी है कि ऐसी हर अनोखी बीमारी के बारे में लोगों को सही जानकारी हो, ताकि इसके पेशेंट्स को सही मदद मिल सके. तो चलिए जानते हैं हीमोलैक्रिया क्या होता है.
ये हमें बताया डॉक्टर आरती नांगिया ने.
-हीमोलैक्रिया का मतलब है आंसूओं में खून आना
कारण-आंखों की पतली नलियों को ज़्यादा कस के रगड़ने से वो चोटिल हो जाती हैं
-इसकी वजह से आंसुओं में खून आ जाता है
-कंजंक्टिवा (Conjunctiva) आंखों की पहली परत होती है
-उसमें चोट लगने पर या रगड़ने पर ऐसा होता है
-पलकों के ऊपर वाले एरिया में जर्म्स/इन्फेक्शन होने पर ऐसा होता है
-नाक से खून आने पर भी ऐसा होता है
-क्योंकि नाक आंखों से कनेक्टेड है उस जगह से जहां आंसू बनते हैं
-इसलिए नाक से खून कभी-कभी प्रेशर के कारण आंखों तक चला जाता है
-आंखों में सूजन
-ये पिंक आई के कारण हो सकता है
-इन्फेक्शन के कारण हो सकता है
-जिन लोगों को हीमोफ़ीलिया है या ब्लड ट्यूमर है, उनमें भी ऐसा होता है
-पीरियड्स के दौरान भी कुछ महिलाओं को ऐसा होता है
-ये हॉर्मोन्स के कारण नहीं, नर्वस सिस्टम के कारण होता है
-सिल्वर नाइट्रेट अगर आंख में चला जाए तो ऐसा हो सकता है
इलाज-अगर बीमारी पता है तो उससे बचाव और इलाज करना ज़रूरी है
-अगर ऐसा होता भी है तो ये कुछ समय में खत्म हो जाता है
-घबराने की ज़रुरत नहीं है
-ये बहुत आम नहीं है
-कोई बीमारी नहीं है
-ये एक कंडीशन है
-जिन कारणों से होता है, उनका ध्यान रखें
-जब भी ऐसा हो तो आंखों के डॉक्टर को दिखाएं
खून के आंसू सुनने में कल्पना के परे और काफ़ी डरावना लगता है. पर हां, ऐसा होता है. इसलिए अगर आपके आसपास किसी के साथ ऐसा हो तो उसे डॉक्टर के पास लेकर जाएं. सही इलाज करवाएं.
वीडियो- गंजेपन से परेशान हैं? ये चीज रोक देती है बालों का झड़ना