The Lallantop
Logo

सेहत: कैंसर से बचना है तो ये टेस्ट पुरुषों को ज़रूर कराने चाहिए!

40 की उम्र पार कर चुके पुरुषों में चार तरह के कैंसर का रिस्क बढ़ जाता है. प्रोस्टेट कैंसर, कोलन कैंसर, लंग कैंसर और मुंह का कैंसर. इनसे बचने के लिए कुछ खास तरह की जांच समय-समय पर करानी चाहिए.

40 पार करते ही हमारे शरीर में कई बदलाव आने लगते हैं. हमारी इम्यूनिटी कमज़ोर होने लगती है. दिल से जुड़ी बीमारियों का रिस्क बढ़ जाता है. टाइप-2 डायबिटीज़ का ख़तरा रहता है. कुछ लोगों में मोतियाबिंद की शुरुआत हो जाती है. इन सबके अलावा, कुछ तरह के कैंसर का रिस्क भी बढ़ जाता है. ख़ासकर पुरुषों में.  सेहत के इस एपिसोड में हम डॉक्टर से जानेंगे कि 40 पार करने के बाद पुरुषों को कौन-कौन से कैंसर से सतर्क रहना चाहिए? इनके लक्षण क्या हैं? कौन से वो टेस्ट हैं, जो ज़रूर करवाने चाहिए? और, कैंसर से बचाव कैसे किया जाए? वीडियो देखें.