The Lallantop

'शिवलिंग के साथ सेल्फी पोस्ट करो, बेटी बचाओ योजना को बढ़ावा मिलेगा,' उत्तराखंड की मंत्री का आदेश

सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिया कि जलाभिषेक करके सेल्फी लें और महिला एवं बाल विकास विभाग को भेजें.

post-main-image
(फोटो - BBC/आजतक)

रेखा आर्य. उत्तराखंड सरकार में मंत्री हैं. अपने एक विवादित बयान की वजह से चर्चा में आ गई हैं. मंत्री रेखा आर्य ने हाल ही में एक आदेश निकाला, जिसमें राज्य के सेक्स रेशियो को सुधारने के लिए शिवलिंग पर जल चढ़ाकर एक सेल्फ़ी क्लिक करने को कहा गया. इस बयान के बाद से ही वो लगातार विपक्ष के निशाने पर हैं.

टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक़, मंत्री रेखा आर्य ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो अपनी सेल्फ़ी विभाग को ईमेल करें. इसके साथ ही वॉट्सऐप पर सेल्फी को अपने ज़िला अधिकारी को भेजने के लिए कहा गया. उनका कहना है कि इस क़दम से 'आज़ादी का अमृत महोत्सव' के तहत 'बेटी बचाओ योजना को बढ़ावा मिलेगा.

मंत्री रेखा आर्य हरिद्वार से ऋषिकेश तक 25 किलोमीटर की 'भव्य कांवड़ यात्रा' की भी योजना बना रही हैं. यात्रा में सभी सरकारी अधिकारी, नौकरशाह, आंगनवाड़ी कर्मी और और विभागों के कर्मी शामिल होंगे. महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्रालय के जारी आदेश में लिखा गया है,

"इस संकल्प को शत-प्रतिशत पूर्ण करने के लिए 26 जुलाई, 2022 को समस्त जनपद, सभी अधिकारी, आंगनवाड़ी कर्मी और सहायक अपने नज़दीकी शिवालयों में जलाभिषेक करेंगे. इस पुनीत संकल्प सहित इस मुहिम को आगे बढ़ाएंगे और उक्त कार्यक्रम से संबंधित फोटो विभागीय ईमेल आईडी और जनपदीय अधिकारियों को वॉट्सऐप पर भेजेंगे."

उन्होंने कहा कि 25 किलोमीटर लंबी इस यात्रा में वो ख़ुद भी हिस्सा लेंगी. ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा कि वो यात्रा के दौरान हरिद्वार में संतों और अखाड़ों के प्रमुखों से आशीर्वाद मांगेंगी.

सोमेश्वर से विधायक रेखा आर्य महिला एवं बाल विकास, खाद्य नागरिक आपूर्ति, खेल और युवा कल्याण विभाग में मंत्री हैं. इससे पहले 20 जुलाई को रेखा आर्य ने एक सरकारी निमंत्रण जारी किया था. मंत्री आर्य ने खाद्य आपूर्ति विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने बरेली स्थित आवास पर बुलाया था. एक धार्मिक कार्यक्रम के लिए. साथ ही विभाग के अधिकारियों को ये भी कहा कि अपने अंडर काम करने वालों को भी ये निमंत्रण भेजें और उनसे आने को कहें.

इस मामले के पब्लिक डोमेन के बाद बवाल हो गया. उत्तराखंड के कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने मुख्यमंत्री से इस तरह के आदेश पर रोक लगाने की मांग की. कहा कि किसी भी व्यक्ति के घर में कोई कार्यक्रम हो या सार्वजनिक कार्यक्रम हो, तो आप उसका निमंत्रण दे सकते हैं, लेकिन सरकारी अधिकारियों से अपने जूनियर्स पर दबाव डलवाना सही नहीं है. इसके साथ ही लोगों ने ये सवाल भी उठाया कि धार्मिक आस्था अपनी जगह है, लेकिन शिवलिंग के साथ सेल्फी लेकर सेक्स रेशियो कैसे बढ़ाया जा सकता है?

हेलमेट पहन बस चला रहा थी ड्राइवर, वीडियो हुई वायरल