The Lallantop
Logo

सेहतः बारिश में भीगना पसंद है तो डॉक्टर की ये बातें तुरंत सुन लें!

बारिश के मौसम में वातावरण में बहुत उमस और नमी होती है. इससे एलर्जी और इंफेक्शन जल्दी होते हैं. खासकर तब, जब हम बारिश के पानी में भीगते हैं. उमस की वजह से स्किन में फंगल इंफेक्शन हो सकता है. शरीर पर दाद हो जाते हैं. छपाकी हो जाती है. इसलिए, बारिश में नहाने से पहले कुछ चीज़ें जानना आपके लिए ज़रूरी है.

बारिश के पानी से नहाना बहुत लोगों को पसंद है. कई बार इंसान मजबूरी में भीग जाता है. लेकिन, बारिश का ये पानी कुछ लोगों को नुकसान भी पहुंचाता है. सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से जानेंगे कि बारिश के पानी में भीगने से स्किन को क्या नुकसान होता है? और, इस मौसम में स्किन को एलर्जी और इन्फेक्शन से बचाने के लिए डॉक्टर क्या सलाह देते हैं? वीडियो देखें.