The Lallantop

कॉटन के कपड़े ऐसे धोएंगे तो सालों तक बनी रहेगी उनकी चमक

सिर्फ अच्छा कॉटन का कपड़ा खरीद लेना काफी नहीं है . अगर आप चाहते हैं कि आपकी कॉटन की शर्ट या कुर्ती लम्बे वक़्त तक चले और नए जैसी लगे तो आपको कुछ चीज़ों का ध्यान रखने की ज़रूरत है.

post-main-image
कॉटन के कपड़ों का थोड़ा सा ध्यान उन्हें बना सकता है नए जैसा

इस बार वीक ऑफ पर मैंने एक बहुत बड़ा काम किया.. जिसके बाद मुझे काफी शाबाशी भी मिली. असल में मैंने अपना वार्डरॉब सेट किया.. मुझे वार्डरॉब सेट करना न एक बहुत ही बड़ा और हिम्मत वाला काम लगता है. खैर मुद्दा ये नहीं है कि मैंने अलमारी की सफाई की और अब मुझे इसके लिए शाबाशी चाहिए. मुद्दा ये है कि वार्डरॉब सेट करते समय मुझे ऐसे कई कपड़े मिले जो मुझे बहुत ज्यादा पसंद थे लेकिन अब मैं उन्हें पहन नहीं पाती हूं. क्योंकि मुझे उन्हें धोने का सही तरीका नहीं पता था, इस चक्कर में वो कपड़े या तो खराब हो गए या सिकुड़ गए. उनमें से ज़्यादातर कपड़े कॉटन के थे.

गर्मी और बरसात के मौसम में ज़्यादातर लोग कॉटन के कपड़े पहनना प्रेफर करते हैं. एक तो वो बहुत आरामदायक होते हैं और उनमें पसीना भी कम आता है. लेकिन सिर्फ अच्छा कॉटन का कपड़ा खरीद लेना ही काफी नहीं है . अगर आप चाहते हैं कि आपकी कॉटन की शर्ट या कुर्ती लम्बे वक़्त तक चले और नए जैसी लगे तो आपको कुछ चीज़ों का ध्यान रखने की ज़रूरत है.  उनकी सही तरीके से धुलाई से लेकर उनके रख-रखाव तक, कई बातों का ध्‍यान आपको रखना पड़ेगा और इसके लिए कुछ बहुत एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी करने की ज़रूरत नहीं है, बस कुछ चीज़ों का ध्यान रखकर ही आपका काम बन जाएगा.

कपड़े के लेबल को पढ़ लें

जब भी आप कॉटन के कपड़े को पहली बार वॉश करें तो उसमें लगा हुआ लेबल ज़रूर पढ़ लें. इस लेबल में कपड़े को धोने का सही तरीका बताया गया होता है. जैसे- कपड़े को अगर सिर्फ ड्राइक्लीन करवाना होगा तो लिखा होगा " ड्राई क्लीन ओनली". ऊपर जो लेबल दिख रहा है, उसमें दिए गए इंस्ट्रक्शन से समझते हैं.  सबसे पहले एक बकेट बनी है जिस पर लिखा हुआ है 30 इसका मतलब है कि आप इसे 30 डिग्री या उससे कम टेम्परेचर के पानी से ही धो सकते हैं. बहुत ज्यादा गर्म पानी से इसे नहीं धोना है. अब अगला सिम्बल है एक ट्राइंगल पर क्रॉस का निशान बना हुआ है. जिसका मतलब है आप इस कपड़े पर ब्लीच का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. अगला है एक सर्किल और उस पर भी क्रॉस का निशान बना हुआ है. जिसका मतलब है कि इसे टम्बल ड्राई नहीं करना है. मतलब वाशिंग मशीन ड्रायर में इस कपड़े को नहीं सुखाना है. फिर एक आयरन यानी प्रेस का सिम्बल बना हुआ है और बीच में एक डॉट है . इसका मतलब हुआ कि आपने इसे लो हीट पर प्रेस करना है यानि बहुत ज्यादा गर्म प्रेस नहीं इस्तेमाल करनी है. अब लास्ट है एक सर्किल और उसमें लिखा हुआ है P . इसका मतलब  है कि आप इसे ड्राई क्लीन करवा सकते हैं और इसे ट्राईक्लोरोएथिलीन के अलावा किसी भी चीज़ से ड्राइक्लीन किया जा सकता है.

गर्म पानी में कपड़ा धोने से बचें 

कॉटन के कपड़ों के साथ सबसे बड़ी प्रॉब्लम ये होती है कि वो धोने के बाद कई बार सिकुड़ जाते हैं. अगर आपका कुर्ता कपड़े को बिना wash किए बनाया होगा तो चांसेस हैं कि वो पहली बार धोने पर ज़रूर सिकुड़ेगा इसलिए साइज़ चुनते समय इस बात का ज़रूर ध्यान रखें लेकिन कई बार एक और वजह है जो कपड़े के सिकुड़ने का कारण बन सकती है वो है गर्म पानी में कपड़ा धोना. कॉटन के कपड़ों को कभी भी गर्म पानी में नहीं धोना चाहिए. इससे कपड़े सिकुड़ जाते हैं, उनका रंग निकल सकता है और कपड़े का धागा कमज़ोर पड़ सकता है जिससे कपड़ा जल्दी फटेगा.

हल्की धूप  में सुखाएं

प्योर कॉटन के सफ़ेद या हल्के रंग के कपड़ों को धोने के बाद हल्के से निचोड़ें. फिर इन्हें हल्कीधूप में सुखाएं। तेज़ धुप में सुखाने से बचें. कपड़ों को हल्की धूप में सुखाने से इनका रंग नहीं उतरेगा. साथ ही ये सिकुड़ेंगे भी नहीं.

वाशिंग प्रॉडक्ट का सही चुनाव 

कॉटन के कपड़ों को धोने के लिए सही डिटर्जेंट का चुनाव बहुत ज़रूरी है.हमेशा कपड़े धोने के लिए माइल्ड डिटर्जेंट ही चुनें. हार्श डिटर्जेंट कपड़ों को नुकसान पहुंचा सकते हैं और आपको कपड़ों में पीलापन नज़र आ सकता है . इसके अलावा कई सारे आफ्टर-वॉश फैब्रिक कंडिशनर भी आते हैं. आप उनका इस्तेमाल भी कर सकते हैं. आपको बस इतना करना है कि कपड़े को धोने के बाद कुछ देर तक इस कंडिशनर में भिगो कर रख दीजिये और फिर सुखा लीजिये. 
 

स्किन और मेकअप प्रोडक्ट्स को स्टोर करने का ये है सही तरीका