(यहां बताई गईं बातें, इलाज के तरीके और खुराक की जो सलाह दी जाती है, वो विशेषज्ञों के अनुभव पर आधारित है. किसी भी सलाह को अमल में लाने से पहले अपने डॉक्टर से ज़रूर पूछें. दी लल्लनटॉप आपको अपने आप दवाइयां लेने की सलाह नहीं देता.)
बालों को कलर करते हैं, तो ये गलतियां एकदम ना करें
क्या बाल कलर करने से कैंसर होता है?
राधिका 35 साल की हैं. पटना की रहने वाली हैं. पिछले कुछ सालों में उनके लगभग आधे बाल सफ़ेद हो गए हैं. उन्होंने कई डॉक्टर्स को दिखाया, लेकिन क्योंकि उनका केस जेनेटिक है, इसलिए कोई फ़ायदा नहीं हुआ. उनके परिवार में ज़्यादातर लोगों के बाल 30 साल में सफ़ेद होना शुरू हो जाते हैं. अब क्योंकि उनके बाल दोबारा काले नहीं हो सकते, इसलिए राधिका अपने बालों को कलर करवाने के बारे में सोच रही हैं.
उनका कहना है कि वो अपने सफ़ेद बालों को लेकर सहज महसूस नहीं करतीं. उनके आसपास कई लोग हेयर कलर का इस्तेमाल करते हैं. हालाकि, उन्होंने कभी हेयर डाई इस्तेमाल नहीं किया है. इसलिए उनके मन में थोड़ा डर है. वो जानना चाहती हैं कि कहीं हेयर कलर से उनके बाल ख़राब होकर झड़ना तो नहीं शुरू हो जाएंग. साथ ही उन्होंने कई लोगों से सुना है कि हेयर डाई का इस्तेमाल करने से कैंसर हो जाता है. वो जानना चाहती हैं कि क्या ये बात सच है?
दरअसल, हेयर डाई का इस्तेमाल कई लोग करते हैं. आजकल बाल कलर करवाना बहुत आम है. ऐसे में एक्सपर्ट्स से जानते हैं कि क्या बाल डाई करने के कोई नुकसान हैं? साथ ही, जो लोग अपने बाल कलर करवाते हैं, उन्हें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
डाई करने से बालों को नुकसान होता है?ये हमें बताया डॉक्टर रिंकी कपूर ने.
-हेयर डाई केमिकल्स का बना होता है
-मार्केट में मिलने वाले हेयर कलर या डाई से ज़्यादातर लोगों को कोई परेशानी नहीं होती है
-लेकिन कुछ लोगों को इन डाई की वजह से एलर्जी हो सकती है
-खुजली हो सकती है
-सूजन आ सकती है
-असहजता हो सकती है
-बाल झड़ने की समस्या हो सकती है
-चेहरे पर कालापन आ सकता है
क्या हेयर डाई से कैंसर हो सकता है?-हेयर डाई से कैंसर होता है या नहीं ये अभी तक प्रूव नहीं हो पाया है
-जो लोग हेयर डाई बनाते हैं और इसके ज़्यादा संपर्क में रहते हैं
-उन लोगों में कैंसर के कुछ केसेस देखे गए हैं
-लेकिन पर्सनल हेयर डाई के इस्तेमाल से कैंसर होता है या नहीं, इसपर अभी भी विवाद है
-फ़िलहाल जो स्टडी की गई हैं, उनमें कहीं भी ये नहीं कहा गया है कि हेयर डाई के इस्तेमाल से कैंसर हो जाता है
किन बातों का ध्यान रखें?-ऐसी कुछ डाई आती हैं जिन्हें केमिकल फ्री या PPD फ्री कहा जाता है
-कई लोग अमोनिया फ्री डाई इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं
-ये सही है, अमोनिया फ्री डाई इस्तेमाल करना चाहिए
-लेकिन साथ ही PPD केमिकल फ्री डाई इस्तेमाल करें
-इसे सेफ़ माना जाता है
-इसलिए अमोनिया फ्री, PPD फ्री हेयर डाई ही इस्तेमाल करें
-पहली बार हेयर डाई इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसे कान के पीछे या हाथ पर लगाकर देखें
-इसे 24 घंटे रखें
-उसके बाद धोकर देखें कि 72 घंटे तक कोई रिएक्शन तो नहीं हुआ है
-अगर स्किन लाल हो गई है
-खुजली शुरू हो गई है
-कोई भी तकलीफ़ होती है तो वो डाई इस्तेमाल न करें
-बार-बार बाल रंगने से बाल ड्राई हो जाते हैं
-स्कैल्प में खुजली होने लगती है
-इसलिए अच्छा शैम्पू, कंडीशनर इस्तेमाल करें
-डाई तभी इस्तेमाल करें जब उसकी ज़रुरत हो
हेयर डाई से कैंसर हो सकता है या नहीं, इस बात पर अभी भी विवाद जारी है. पर जो लोग अपने बाल कलर करवाते हैं या करवाना चाहते हैं, वो डॉक्टर रिंकी की बताई गई टिप्स ज़रूर फॉलो करें.
वीडियो- बाल कलर करवातें हैं तो ये गलतियां हरगिज ना करें