नहीं, सुनाई दे रहे हैं. क्योंकि दिख तो कुछ और रहा है. पहले आप ये वीडियो देख लीजिए (नोट: शुरुआत में साउंड नहीं है, तो रुक कर इयरफोन चेक मत करिएगा. खराब नहीं हुआ है अभी):
कौन-सी उल्टी कहानी चल रही है यहां?
वीडियो में डेनियल सनी की तारीफ कर रहे हैं. और हाथ में उन्होंने कुछ पन्ने पकड़ रखे हैं. जो भी वो बोल रहे हैं, पन्ने पर उसका बिलकुल उल्टा लिखा हुआ है. जैसे वो बताते हैं कि किस तरह सनी उनकी बहुत मदद कर रही हैं, लेकिन पन्ने पर लिखा है कि
‘उसने मझे परेशान करके रख दिया है’.फिर वो कहते हैं कि सनी कई तरह की डिशेज ट्राई कर रही हैं, खूब जमकर खाना बनाने में लगी हुई हैं. लेकिन पन्ने पर लिखा है.
‘उसकी कुकिंग एकदम बेकार है’इसके बाद डेनियल कहते हुए नज़र आते हैं कि सनी घर के कामों में मदद कर रही हैं. लेकिन पन्ने पर लिखा है,जुबां तारीफ़ कर रही है, लेकिन पन्नों पर दूसरी ही कहानी बयान की जा रही है.(तस्वीर: इंस्टाग्राम वीडियो का स्क्रीनशॉट)
‘बहुत बड़ी आलसी है’इसी तरह वीडियो के अंत में सनी बाहर निकल कर आती हैं तो हंसते हुए डेनियल पन्ने छुपा लेते हैं.
डेनियल और सनी के बीच का ये मजाकिया वीडियो इंस्टाग्राम पर लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. एक यूजर ने लिखा,
इन मुश्किल हालात के बीच भी आप लोग हमें एंटरटेन करने की कोशिश कर रहे हैं, ये काबिल-ए-तारीफ है.तो दूसरे ने लिखा, अरे सनी लियोनी बीवी हैं आपकी वही बहुत है.
लॉकडाउन के दौरान इस तरह के कई वीडियो आ रहे हैं. कुछ में सेलेब्रिटी अपने किचन में खाना बना रहे हैं. तो कुछ सोशल मीडिया पर चलने वाले चैलेंज लेते हुए दिख रहे हैं. कई तो अपने सोशल मीडिया पेज और अकाउंट पर खुद पोस्ट करके लोगों से इंटरैक्ट भी कर रहे हैं.
वीडियो: दूरदर्शन टीवी सीरियल महाभारत में युधिष्ठिर ने कैसे दिए यक्ष प्रश्नों के उत्तर?