The Lallantop

मम्मी हरी सब्जियां खाने की हिदायत देती रहती थीं, इसलिए इंस्टाग्राम अकाउंट ही बना दिया

पांच दिन में सात हजार से ज्यादा फॉलोअर हो गए.

post-main-image
प्रणव ने अपनी मां के लिए इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया. ये तस्वीरें उसी अकाउंट से ली गई हैं.

इंस्टाग्राम पर पांच दिन पहले ही एक नया अकाउंट बना. अब तक केवल आठ तस्वीरें पोस्ट हुई हैं, लेकिन इतने कम समय में ही इस अकाउंट के सात हजार से ज्यादा फॉलोअर हो चुके हैं. वो भी तब, जब ये अकाउंट किसी सेलिब्रिटी का नहीं है.

पॉपुलर होने का कारण?

दरअसल, ये अकाउंट प्रणव सप्रा नाम के एक ट्विटर यूज़र ने बनाया है. अपनी मां के लिए. नाम दिया है motherwithsign. उनकी मां, बाकी मांओं की तरह हरदम उन्हें हिदायतें देती रहती थीं, इसलिए उन्होंने सोचा कि क्यों न एक इंस्टाग्राम प्रोफाइल ही बना दी जाए, जहां उनकी मां अपनी बात आराम से रख सकें.

प्रणव ने ट्वीट करके कहा,

'मेरी मां हमेशा मुझसे कुछ बातें कहती रहती हैं, तो मैंने उनका इंस्टाग्राम अकाउंट ही बना दिया'


प्रणव की मां की प्रोफाइल में लिखा है-

अगली बार जब आपकी मां आपसे शर्मा जी के बेटे के बारे में कुछ कहें, तो उन्हें प्रणव सप्रा की मां के बारे में बता देना.

motherwithsign प्रोफाइल से जो 8 तस्वीरें शेयर हुई हैं, उनमें प्रणव की मां हाथ में पोस्टर लेकर खड़ी दिख रही हैं. एक में लिखा है, 'हरी सब्ज़ियां तुम्हारे लिए अच्छी हैं.'

बाकी पोस्टरों में लिखा है :

'ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनो' 'लव आजकल वो नहीं है, जो वो होता था' 'अपने पैरेंट्स के साथ भी कुछ वक्त बिताने की कोशिश करो, वो अच्छे लोग हैं' 'अगर तुम वक्त पर सोओगे, तो तुम्हारी मां को तुम्हें सुबह उठाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.' 'आखिरी बार तुमने स्माइल कब की थी' 'कभी किसी को ये मत कहने दो कि कब, कहां और किससे तुम्हें शादी करनी है'

इन पोस्टरों के अलावा एक दूसरी महिला की तस्वीर भी पोस्ट की गई है. ये महिला नवीन कुकरेजा नाम के इंस्टाग्राम यूज़र की मां की हैं. उनके हाथ में जो पोस्टर है, उस पर लिखा है :

'राजमा तभी बनाऊंगी, जब टिंडे भी खाएगा'


प्रणव की मां के इंस्टाग्राम अकाउंट की हर कोई तारीफ कर रहा है. कोई कह रहा है, 'ये बहुत अच्छा है'. एक ने कहा, 'ये बहुत क्रिएटिव है. मैं उन्हें फॉलो करूंगा'.



वीडियो देखें: