The Lallantop
Logo

सेहत: क्या होता है क्रिएटिनिन जो किडनियां बर्बाद कर देता है, इसे बढ़ने से कैसे रोकें?

आज के एपिसोड में डॉक्टर से जानेंगे कि क्रिएटिनिन का शरीर में बढ़ने और घटने का क्या मतलब है? किडनी से इसका क्या नाता है. साथ ही जानेंगे इसको बढ़ने से कैसे रोका जा सकता है.

किडनी आपके शरीर का एक बहुत ही ज़रूरी अंग है. क्यों? क्योंकि ये हमारे शरीर को नुकसान पहुंचाने वाली चीज़ों को गेट आउट बोलती है. अब जब किडनी आपके शरीर का इतना ज़रूरी अंग है, तो इसकी देखभाल भी टॉप क्लास होनी चाहिए. किडनी ख़राब होना शुरू हो गई है, उसके शुरुआती लक्षण ऐसे पकड़ में नहीं आते. पर समय रहते इसका पता एक टेस्ट से लगाया जा सकता है. इसे सिरम क्रिएटिनिन टेस्ट कहते हैं. आज के एपिसोड में डॉक्टर से जानेंगे कि क्रिएटिनिन का शरीर में  बढ़ने और घटने का क्या मतलब है? किडनी से इसका क्या नाता है. साथ ही जानेंगे इसको बढ़ने से कैसे रोका जा सकता है. जानिए डॉक्टर ने क्या बताया?