The Lallantop
Logo

सेहत: कैटेरैक्ट यानी सफ़ेद मोतियाबिंद के इलाज में देरी को लेकर डॉक्टर ने क्या बताया?

मोबाइल, टीवी और लैपटॉप पर ज्यादा देर काम करने से आंखें कमजोर न हों, इसका ध्यान कैसे रखें? आज सेहत में डॉक्टर महिपाल एस सचदेव ने क्या बताया?

मोतियाबिंद के चलते अंधापन आज के वक्त देश में एक बड़ी समस्या है. सेंटर फॉर साइट ग्रुप ऑफ़ आई हॉस्पिटल्स के चेयरमैन और मेडिकल डायरेक्टर प्रोफेसर डॉ. महिपाल एस सचदेव के साथ इस पर बात करेंगे. डॉक्टर महिपाल एस सचदेव को पद्मश्री मिल चुका है. उन्होंने आंखों से जुड़ी कई आम समस्यों पर बात की. उन्होंने बताया कि मोबाइल, टीवी और लैपटॉप पर ज्यादा देर काम करने से आंखें कमजोर न हों, इसका ध्यान कैसे रखें. साथ ही बताया कि मोतियाबिंद से कैसे निजात पाई जाए. और उन्होंने बताया कि काजल लगाने और गाजर खाने से आंखों को फायदे की बातों के पीछे का क्या सच है? देखें आज का एपिसोड.