The Lallantop

निप्पल के चारों तरफ दिखने वाले दानों की ये खासियत आपको चौंका देगी!

कई बार ये दाने इतने बड़े हो जाते हैं कि औरतें डर जाती हैं, लेकिन ये दाने एक ज़रूरी काम करते हैं.

post-main-image
निप्पल्स के आसपास दाने ब्रेस्ट के लिए ज़रूरी

लड़कियों की सेहत की जब बात आती है तो ओवरऑल हेल्थ के अलावा उनकी मेंस्ट्रुअल हेल्थ और ब्रेस्ट से जुड़ी परेशानियों पर खास फोकस किया जाता है. ब्रेस्ट लम्प के साथ-साथ कुछ और चीज़ें हैं जो लड़कियां अपनी ब्रेस्ट में नोटिस करती हैं. कई बार उन्हें देखकर डर जाती हैं, ऐसी ही एक चीज़ है निप्पल्स के चारों तरफ दिखने वाले छोटे-छोटे बम्प्स. इन्हें लेकर डॉक्टर तनाया ने जवाब दिया है. डॉक्टर तनाया का इंस्टाग्राम पर डॉक्टर क्यूटरस नाम से अकाउंट है. उन्होंने एक रील में निप्पल्स के चारों तरफ दिखने वाले दानों पर बात की. 

उन्होंने बताया कि इन छोटे-छोटे दानों को ट्यूबरकल्स कहते हैं. ये आपके लिए कोई परेशानी नहीं पैदा करते. ये दाने ब्रेस्ट्स के लिए नैचुरल मॉइस्चराइजर का काम करते हैं. उन्हें ड्राई होने से बचाते हैं. उन्होंने ये भी बताया कि इन ट्यूबरकल्स में अपनी एक अलग तरह की खुशबू होती है. जब किसी महिला का बच्चा होता है तो इन ट्यूबरकल्स की खुशबू से बच्चे को पता चलता है कि खाना कहां पर है. इस वजह से जब बच्चे को भूख लगती है तो वो मां के ब्रेस्ट्स को खोजने लगता है. है न इंटरेस्टिंग?

इन ट्यूबरकल्स के बारे में कुछ और इंट्रेस्टिंग बात जान लेते हैं:

- निप्पल के आस-पास के इन दानों को मोंटगोमरी ट्यूबरकल्स भी कहा जाता है. ये ग्लैंड्स महिलाओं में एक ख़ास तरह के ऑइल प्रोडक्शन का काम करती हैं. बच्चा होने के बाद ये प्रोडक्शन और ज्यादा बढ़ जाता है. ये प्रेगनेंसी और ब्रेस्टफीडिंग के दौरान इंफेक्शन से बचाता है.  

- जब महिलाएं प्रेग्नेंट होती हैं तो इनका साइज़ बढ़ सकता है और कई बार ये पिम्पल की तरह दिखने लगते हैं. इन्हें छूने से बचें वरना इंफेक्शन हो सकता है.

डर की बात कब है?

वैसे तो इन दानों से डरने की ज़रूरत नहीं है. ये बहुत आम और नैचुरल हैं लेकिन अगर इनमें खुजली और जलन होने लगे या आपको इनके आस-पास सूजन या हल्का-हल्का लाल रंग दिखाई दे तो ये इंफेक्शन की वजह से हो सकता है. ये इंफेक्शन मौसम या स्किन से जुड़ी परेशानी की वजह से हो सकता है. अगर आपको अपनी ब्रेस्ट के आसपास रेडनेस दिखाई दे तो तुरंत डॉक्टर से जाकर मिलें. 

टिप-टॉप: वजाइना से जुड़े ये सच आप जानते नहीं होंगे