नुसरत जहां के बच्चे के पिता का नाम जानकर चौंक जाएंगे आप!
असली झटका तो खबर पढ़ने के बाद लगेगा.
क्या ये आपका पर्सनल मैटर है? क्या इससे आपके अकाउंट में आने वाली सैलरी या घर में पकने वाले खाने में कोई अंतर आएगा? क्या इस सवाल का जवाब जान लेने से आप कोई KBC जीत जाएंगे? हमें तो इन सारे सवालों का जवाब न में ही मिलता है. पर क्योंकि आप हमारी हेडलाइन से आकर्षित होकर इस कॉपी के अंदर आ ही चुके हैं, तो हम आपको निराश नहीं करेंगे. हमारा काम है खबर बताना, तो ये रही पांच ज़रूरी और काम की खबरें. कोरोना काल में महिलाओं के खिलाफ अपराध घटे, लेकिन ये क्राइम दोगुने से ज्यादा बढ़ गया प्रश्न प्रदेश: फिरोजाबाद पहुंचा लल्लनटॉप तो मरते बच्चों पर योगी सरकार के दावे कितने सही निकले? खर्चा पानी: टेलीकॉम और ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को राहत पैकेज मिला, इसमें आपका क्या फायदा? स्कूली किताबों में सिर्फ मुगलों का बखान, ये कहने वालों ने शायद किताबें पढ़ी ही नहीं! 'रेपिस्ट की हत्या करने का भरोसा दिलाते मंत्री जी! गैरक़ानूनी बात करते हुए आपको शर्म आनी चाहिए' थैंक यू कमेंट बॉक्स में बोल दीजिएगा.