The Lallantop
Logo

सेहत: मंकी फीवर क्या है? कर्नाटक में हो चुकी हैं 2 मौतें, सामने आए हैं 100 से ज्यादा मामले

Monkey Fever क्या होता है? ये इंसानों में कैसे आता है? इसके होने के पीछे क्या कारण हैं? साथ ही जानेंगे इससे बचाव और इलाज.

जानवरों से कोई बीमारी इंसानों में आना कोई नई बात नहीं है. कुछ जानवरों से एक वायरस फैलना. लोगों का बीमार हो जाना. यहां तक की मौत. ऐसा हम कोविड में देख चुके हैं. कोविड के मामले अब काफी कम हो गए हैं. लेकिन पिछले कुछ समय से एक और बीमारी की काफी चर्चा है. इसका नाम है- मंकी फीवर (Monkey Fever). ये कोई नई बीमारी नहीं है. इस बीमारी के बारे में सारी जानकारी के लिए वीडियो देखें.