The Lallantop

गद्दे पर दाग लग गए हैं तो ऐसे छुड़ाएं!

ज्यादातर लोगों को गद्दा साफ करने का तरीका नहीं पता होता है.

post-main-image
गद्दा साफ करने में मदद करेगा बेकिंग सोडा

घर की साफ-सफाई करते समय सबसे ज्यादा परेशानी आती है बिस्तर साफ करने में. बेडशीट्स और दोहर तो आप मशीन में डालकर या हाथों से भी आराम से साफ कर सकते हैं. पर गद्दे की सफाई सबसे ज्यादा मुश्किल होती है. कभी चाय गिर जाए, अचानक पीरियड्स आने पर खून के दाग, छोटे बच्चों के सुसु के दाग सबकुछ झेलता है हमारा गद्दा. उसके लिए हम क्या करते हैं? साल में बस एक बार धूप दिखा देते हैं. पर गद्दे की प्रॉपर सफाई भी उतनी ही जरूरी है जितनी चादरों की. तो चलिए जानते हैं उन तरीकों और उन चीज़ों के बारे में जिनसे आप अपने गद्दे आसानी से साफ कर सकते हैं.

नीम की पत्तियां 

नीम की पत्तियों में एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं. ये गद्दे से बैक्टीरियाज़ को दूर रख सकता है. आपको बस पेड़ से नीम की पत्तियां तोड़नी है और गद्दे और उसके कवर के बीच में अलग-अलग जगहों पर रख देनी है. सिंपल.

बेकिंग सोडा 

अगर आप गद्दों को बाहर धूप में नहीं रख पा रहे हैं तो बेकिंग सोडा आपके काम आएगा. अपने गद्दे से कवर हटा लीजिये और उसके ऊपर अच्छे से बेकिंग सोडा छिड़क लीजिये. इसे कुछ घंटों के लिए छोड़ दीजिये. आप जितना देर तक बेकिंग सोडा गद्दे के ऊपर छोड़ सकें उतना बढ़िया. बेकिंग सोडा गद्दे से नमी और बदबू सोख लेगा. थोड़ी देर कमरे की खिड़की खोल दें. अब अगर आपके घर पर वैक्यूम क्लीनर है तो आप उस से पूरा गद्दा साफ कर सकते हैं. अगर वैक्यूम क्लीनर नहीं है तो साफ कपड़ा लेकर गद्दे पर पड़ा बेकिंग सोडा झाड़ लें.

लिक्विड सोप 

अगर गद्दे पर किसी तरह का कोई दाग लगा गया है और आपको स्टेन रिमूवर की ज़रूरत पड़ेगी.  आपको इसके लिए पूरे गद्दे को पानी में भिगाने की ज़रूरत नहीं है. आपको बस स्पॉट क्लीनिंग करनी है यानी जिस हिस्से पर दाग है उतना ही हिस्सा साफ करें. वरना गद्दा खराब हो जाएगा. आपको डॉ ऑक्टो, कोलन, सिंपल सॉल्यूशन जैसे ब्रांड के कई एंज़ाइम क्लीनर मार्केट में मिल जाएंगे. अगर आप उनकी जगह घर पर खुद से क्लीनर बनाना चाहते हैं तो आपको बर्तन धोने वाला लिक्विड सोप लेना है और उसमें उतना ही पानी मिला लेना है. इसे मिला कर झाग बना लीजिये और उस झाग को उस दाग पर लगा दीजिये और कपड़े से उसे साफ कर लीजिये. आप ठंडा पानी और हायड्रोजन परोक्साइड मिलाकर भी ये सॉल्यूशन तैयार कर सकते हैं. इसके बाद अगर घर पर हेयर ड्रायर है तो उससे, नहीं तो कमरे का पंखा चलाकर गद्दे को सुखा दें.

टिप-टॉप: ये वीडियो आपको सही तरीके से फल खाना सिखा देगा