मुंबई पुलिस ने 20 जुलाई को एक शख्स को गिरफ्तार किया है. उस पर 600 से ज्यादा महिलाओं को भद्दे मैसेज और वीडियो भेजने का आरोप है. आरोप है कि उसने सभी महिलाओं को वॉट्सऐप पर ये मैसेज भेजे. वो उन महिलाओं से मिलना और बात करना चाहता था. आरोपी का नाम रवि दांडू है. उसकी उम्र 30 साल है और वो धारावी में रहता है. इसके साथ ही एक निजी बैंक में डाटा ऑपेरटर क काम करता है.
600 लड़कियों को भद्दे मैसेज भेजने वाला शख्स मुंबई में पकड़ा गया
शख्स ने फर्जी डॉक्यूमेंट्स पर 11 सिम कार्ड ले रखे थे, छह फोन भी उसके पास से मिले.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, फरवरी में मुंबई के एक कॉलेज की नाबालिग छात्रा ने पुलिस को आरोपी रवि के बारे में बताया था. नाबालिग ने आरोप लगाया था कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उसका वॉट्सऐप अकाउंट हैक कर लिया है. और उसकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में मौजूद सभी लड़कियों को अश्लील मैसेज और वीडियो भेज रहा है. नाबालिग ने अपनी शिकायत में कहा,
"17 फरवरी को मेरे पास आरोपी का फोन आया. और उसने खुद को कॉलेज का लेक्चरर बताया. और कहा कि वह मुझे कॉलेज के वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़ना चाहता है. इसलिए मुझे एक वन टाइम पासवर्ड (OTP) बताना होगा. OTP बताने के बाद मेरा वॉट्स ऐपअकाउंट हैक हो गया."
डीसीपी (जोन 10) महेश्वर रेड्डी ने बताया कि रवि के फोन रिकॉर्ड और इंटरनेट से भेजे मैसेज के जरिये उसकी लोकेशन का पता चला. और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. अंधेरी पुलिस के सीनियर इंस्पेक्टर संताजी घोरपड़े ने ये भी बताया कि जनवरी से जुलाई तक रवि ने 610 महिलाओं को अश्लील मैसेज और वीडियो भेजे थे. 610 महिलाओं में एक ही कॉलेज की 60 लड़कियां थी. और जिस बैंक में रवि काम करता था उसकी महिलाएं भी शामिल थी. असिस्टेंट इंस्पेक्टर दिगंबर पागर ने कहा,
"रवि 2019 से वॉट्सऐप अकाउंट हैक कर रहा था. और एक ही फोन पर वो तीन अकाउंट- क्लोन, बिजनेस और पर्सनल का इस्तेमाल कर रहा था."
पुलिस ने ये भी बताया कि रवि के पास फर्ज़ी डाक्यूमेंट्स पर 11 सिम कार्ड और छह से सात फ़ोन भी मिले हैं. व्हाट्सएप अकाउंट को एक्टिवेट करने के बाद वो नंबर बंद कर देता है. रवि पर आईपीसी की धारा 354 डी और 509 और पॉक्सो एक्ट की धारा 12 के तहत यौन उत्पीड़न (sexual harassment) और पीछा करने का मामला दर्ज किया गया है.
वीडियो म्याऊं ये मैसेज किया तो योन शोषण का केस लग सकता है!