The Lallantop
Logo

सेहतः किडनी में कैंसर हो तो ये लक्षण दिखाई देते हैं! डॉक्टर से जानिए, बचें कैसे?

किडनी कैंसर का सबसे आम लक्षण पेशाब में खून आना है. अगर पेशाब में खून आ रहा है तो किडनी में कैंसर हो सकता है. साथ ही, अगर वज़न तेज़ी से घट रहा है. भूख कम हो रही है तो ये भी कैंसर के लक्षण हो सकते हैं.

2022 में किडनी कैंसर के 4 लाख केसेस सामने आए थे. अब ये भारत के लिए चिंता की बात इसलिए है क्योंकि जिन देशों में इसके सबसे ज़्यादा मामले पाए गए, उनमें भारत भी शामिल है. पैरों, एड़ियों में सूजन अक्सर किडनी से जुड़ी बीमारियों का लक्षण माना जाता है. पर क्या कैंसर के केस में भी ये बतौर लक्षण सामने आता है? सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से जानेंगे इस बात का जवाब. साथ ही समझिए, किडनी कैंसर के कारण, लक्षण और उसका इलाज. वीडियो देखें.