The Lallantop

केरल में महिला से पुरुष बने व्यक्ति के गर्भवती होने की असल कहानी

जहद ने सर्जरी के जरिये अपनी ब्रेस्ट हटवा ली थी.

post-main-image
जिया और जहद (फोटो- जिया पवल/इंस्टाग्राम)

केरल में एक ट्रांसजेंडर कपल (Kerala Transgender Couple) चर्चा में है. वजह है आने वाले कुछ दिनों में ये कपल पैरेंट्स बनने वाला है. खुद को ट्रांस पुरुष आइडेंटिफाई करने वाले 23 साल के जहद प्रेग्नेंट हैं. 9 फरवरी को उनकी डिलिवरी हो सकती है. केरल के कोझिकोड के रहने वाले जहद और जिया पवल पिछले तीन सालों से साथ हैं. दोनों को प्यार हुआ. फिर साथ रहने का फैसला किया. 21 साल की जिया ने हाल में जहद की प्रेग्नेंसी की घोषणा इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर की थी.

जहद की प्रेग्नेंसी को लेकर खबरें इसलिए बनीं क्योंकि आज भी LGBT+ समुदाय से आने वाले लोगों को लेकर समाज में सहजता नहीं है. चार साल पहले सुप्रीम कोर्ट ने समलैंगिकता को अपराध के दायरे से बाहर किया था. लेकिन इस समुदाय से आने वाले लोग आज भी अपनी शादी को वैध बनाने की लड़ाई लड़ रहे हैं. खैर, हम वापस जहद और जिया की कहानी पर आते हैं.

जहद एक ट्रांस पुरुष (Trans male) हैं. पहले इस ट्रांसजेंडर टर्म को समझते हैं. ट्रांस पुरुष ऐसे लोग हैं, जिन्हें उनके जन्म के दौरान लिंग के आधार महिला कैटगरी में रखा गया. लेकिन बाद में उन्होंने खुद को एक पुरुष की तरह आइडेंटिफाई किया. जहद को उनके परिवार ने लड़की बताया था, लेकिन उन्होंने पुरुष होना चुना. ब्रेस्ट हटवाने के लिए सर्जरी करवाई. इसी तरह जिया एक ट्रांस महिला हैं. यानी जिया लड़के के रूप में पैदा हुईं. बाद में उन्होंने खुद को महिला के रूप में आइडेंटिफाई किया. इसके लिए जिया ने ब्रेस्ट इम्प्लांट भी करवाया.

परिवार बनाने का फैसला

जहद और जिया इस फैसले से पहले जेंडर बदलने के लिए हार्मोन थेरेपी करवा रहे थे. लेकिन जब डेढ़ साल पहले उन्होंने बच्चा करने का फैसला किया, तो दोनों ने थेरेपी रोक दी. जहद ने ब्रेस्ट हटवा दिए थे. लेकिन तब तक गर्भाशय और अंडाशय नहीं हटवाये थे. एक ट्रांसजेंडर व्यक्ति जिस जेंडर से खुद को आइडेंटिफाई करता है, उसके लिए हार्मोन थेरेपी करवाते हैं.

पहले खबर आई थी कि जहद मार्च में बच्चे को जन्म देंगे. लेकिन बीबीसी की खबर के मुताबिक, जिया ने बताया कि डायबिटीज के कारण जहद को 6 फरवरी को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. अब बच्चे की डिलिवरी 9 फरवरी को होगी. जिया एक क्लासिकल डांसर हैं. वहीं जहद एक अकाउंटेंट हैं. बीबीसी को जिया ने बताया कि वो एक रुढ़िवादी मुस्लिम परिवार से हैं. घरवालों ने कभी डांस सीखने की अनुमति नहीं दी. एक बार वो एक यूथ फेस्टिवल में गईं, फिर कभी घर नहीं लौटीं.

वहीं जहद एक ईसाई परिवार से आते हैं. जब उनके जेंडर के बारे में परिवार को पता चला, तो घर वाले उनसे सहज नहीं हुए. फिर जहद घरवालों से अलग हो गए. डॉक्टरों के मुताबिक, प्रेग्नेंसी खत्म होने के बाद दोनों हार्मोन थेरेपी फिर से शुरू कर सकते हैं.

तो ब्रेस्ट नहीं हटवाते...

समाचार एजेंसी PTI से बात करते हुए जहद बताते हैं कि उन्होंने प्रेग्नेंट होने के बारे में कभी नहीं सोचा था. अगर ये कभी दिमाग में होता तो वो ब्रेस्ट हटवाने की सर्जरी नहीं करवाते. जहद के मुताबिक, प्रेग्नेंसी के पहले चार महीने उनके लिए काफी मुश्किल थे. लगातार उल्टियां भी हुईं. लेकिन अब सबकुछ सामान्य है.

जिया और जहद ने शुरू में बच्चा गोद लेने का सोचा लेकिन कानूनी अड़चनों के कारण उन्होंने ऐसा नहीं किया. जिया ने PTI को बताया कि कानूनी प्रक्रिया हमारे लिए काफी मुश्किल है. जहद बहुत ज्यादा चिंतित थे कि लोग क्या सोचेंगे वगैरह-वगैरह. लेकिन इसके बावजूद वो पिता बनना चाहते थे. जब इस जानकारी को सार्वजनिक किया तो कई लोगों का उन्हें काफी सपोर्ट मिला.

जहद की डिलिवरी कोझिकोड मेडिकल कॉलेज में होने वाली है. अस्पताल के डॉक्टर भी दोनों की मदद कर रहे हैं. अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि जहद की नॉर्मल डिलिवरी होगी. आश्वासन दिया है कि होने वाले बच्चे को 'मिल्क बैंक' से मां का दूध उपलब्ध कराया जाएगा.

वीडियो: कानून प्रिया: ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए बच्चा गोद लेना इतना मुश्किल क्यों है?