कब-कब की शादी?
इंडिया टुडे के पत्रकार रंजय सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी अनुज चेतन कठेरिया को किदवई नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शुरुआती जांच में पाया गया है कि
इंडिया टुडे के पत्रकार रंजय सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी अनुज चेतन कठेरिया को किदवई नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शुरुआती जांच में पाया गया है कि
# अनुज कठेरिया ने पहली शादी 2005 में की थी. मैनपुरी जिले की रहने वाली पहली पत्नी ने पुलिस को बताया कि उनके तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है.
# पांच साल बाद 2010 में अनुज ने बरेली जिले की रहने वाली महिला से दूसरी शादी कर ली. उसने कथित तौर पर तलाक के लिए एप्लीकेशन दी है.
# 2014 में आरोपी ने औरैया जिले की महिला से तीसरी शादी की.
# चौथी शादी उसने तीसरी पत्नी की चचेरी बहन से की. पर जब तीसरी पत्नी को ढोंगी की इतनी शादियों के बारे में पता चला, तो उसने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली.
# अनुज ने 2019 में पांचवीं बार शादी की. पुलिस के मुताबिक, शादी के कुछ समय बाद आरोपी ने कथित तौर पर पांचवी पत्नी को परेशान करना शुरू कर दिया, जिसके बाद उसने भी अनुज के खिलाफ थाने में केस दर्ज करवाया.
कानपुर साउथ DCP रवीना त्यागी ने बताया,
अनुज कठेरिया, स्वघोषित 'बाबा' को उसकी पत्नी की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. उसने आरोप लगाया था कि अनुज की पांच महिलाओं से शादी हुई थी और वह छठवीं बार शादी के बंधन में बंधने जा रहा था. उसने अपनी पांचवीं पत्नी को अपनी अन्य शादियों के बारे में नहीं बताया था. शादी के कुछ दिनों के बाद, आरोपी ने पांचवी पत्नी को परेशान करना शुरू कर दिया. इसके बाद उसने पिछले साल 2020 में चकेरी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. चूंकि अनुज किदवई नगर थाना क्षेत्र में रहता था, इसलिए महिला पुलिस ने पिछले महीने संबंधित पुलिस स्टेशन में मामला ट्रांसफर किया था.
पुलिस के मुताबिक, यह पहली बार नहीं है जब अनुज को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को पहली बार 2016 में शाहजहांपुर में अपने भाई की पत्नी का रेप करने के आरोप में अरेस्ट किया गया था.
जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि अनुज कठेरिया ने मैरिज पोर्टल पर अकाउंट बनाया था. 'लकी पांडे' नाम से. यहीं से वो महिलाओं से कॉन्टैक्ट करता था. यहां वह अपना परिचय सरकारी टीचर या बिजनेसमैन, तांत्रिक या मौलवी के रूप में देता था. पुलिस ने बताया कि कठेरिया पोर्टल पर मिलने वाली महिलाओं को बताता था कि वह BSC कर चुका है. जिस दिन इसकी गिरफ्तारी हुई, यानी 18 जून को, उस दिन ये मैरिज पोर्टल पर 32 अन्य महिलाओं के संपर्क में था. पुलिस के मुताबिक, वह पहले पोर्टल पर संपर्क करता था और फिर उनमें से कुछ महिलाओं को एक आश्रम में बुलाता, जहां वह "तंत्र-मंत्र" किया करता था. पुलिस ने बताया कि उसने इस आश्रम का इस्तेमाल उन महिलाओं को फंसाने के लिए किया था, जो अपनी समस्याओं के समाधान के लिए उससे मिलने आती थीं.