The Lallantop
Logo

दुमका रेप केस पर सीएम हेमंत सोरेन का विवादित बयान, लोग बोले- 'कुर्सी से क्यों नहीं उतर जाते?'

झारखंड के दुमका में दो हफ्ते के अंदर दो नाबालिग लड़कियों की हत्या की घटनाएं सामने आई हैं.

झारखंड के दुमका में दो हफ्ते में दो लड़कियों की हत्या हो गई. एक को जलाकर मार दिया गया, दूसरी की हत्या करके उसे पेड़ से लटका दिया गया. अब झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इन मामलों पर कहा है कि ऐसी घटनाएं होना तो आम बात है. उन्होंने कहा,

“ऐसी घटनाएं होती रहती हैं. ये कहां नहीं होती?”

दुमका में 2 सितंबर को नाबालिग आदिवासी लड़की की हत्या कर दी गई. उसका शव पेड़ से लटकता मिला था. रास्ते से गुज़र रहे लोगों की नज़र पड़ी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. लोगों ने बताया कि लड़की पास के एक घर में काम करती थी. पुलिस के मुताबिक, नाबालिग दुमका में अपनी मौसी के साथ रहती थी. यहां उसकी दोस्ती अंसारी नाम के लड़के से हुई. अंसारी एक कंस्ट्रक्शन वर्कर है. लड़की की मौसी का आरोप है कि नाबालिग और अंसारी के बीच संबंध बने और लड़की गर्भवती हो गई. इसके बाद अंसारी पर शादी का दबाव बनाया गया तो उसने लड़की की हत्या कर दी. देखिए वीडियो.